एक बार फिर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के अहम योगदान की बात कही है. बिल गेट्स ने कहा कि भारत की रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग की क्षमता कोरोना से लड़ाई के खिलाफ काफी अहम है.
बिल गेट्स ने ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ग्रैंड चैलेंजेज एनुअल मीटिंग 2020 में संबोधन को लेकर कही. बिल गेट्स ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये जवाब दिया, साथ ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया